बस व ट्रक में भिड़ंत 16 यात्री हुए घाायल
On Date : 24 December, 2017, 1:02 PM
छतरपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी बस
प्रदेश टुडे संवाददाता, मुरैना : नूराबाद थाना क्षेत्र के करूआ मोड़ पर छतरपुर से दिल्ली की ओर जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई, जिससे बस में सवार 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य सवारियों को भी मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
छतरपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक यात्री बस एनएच-3 हाइवे पर करूआ मोड़ पर उस समय टकरा गई, जब अचानक एक ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही के चलते बस के सामने अचानक ट्रक को ला खड़ा किया, तो बस का ड्राइवर अपनी गति पर नियंत्रण नही कर पाया और ट्रक से बस टकरा गई, जिससे बस में सवार नौशाद हुसैन बिलासपुर, विनोद खंगार व जहार ककरवाई झांसी, वीरू दमोह, ओमप्रकाश नौगांव छतरपुर, कल्लू झांसी, सुल्टी अहिरवार झांसी, सोनू खगार झांसी, जयवीर प्रजापति पोरसा, लल्लू व नरेश पिंटो पार्क ग्वालियर, रामकिशन अहिरवार, सतीश व पुष्पा निवासीगण ललितपुर, सरोज छतरपुर एवं राधेश्याम निवासी धौलपुर घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मसाला ख़बरें
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं दो बच्चों की मां एलिसा
लंदन: हर बार की तरह इस बार भी पीपुल मैगजीन ने साल की सबसे सुंदर महिलाओं के नाम...

एंत्जे उत्गार्ड का ये लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, दिखा बोल्ड अंदाज
लंदन: अमेरिकन मॉडल एंत्जे उत्गार्ड का नाम बहुत ही कम लोगो ने सूना होगा। ये मॉडल कई दिनों...
आपकी राय