वन नेशन-वन इलेक्शन से विकास को मिलेगी गति: मिश्रा
On Date : 11 April, 2018, 10:10 PMइंदौर, ब्यूरो। वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर इंदौर के कलेक्टर सभागार में बुधवार को हुई बैठक में नेताओं, छात्रसंघ अध्यक्षों, अभिभाषक संघ के प्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों, किसानों, व्यापारियों से लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर चर्चा की गई जिस पर अधिकांश लोगों ने सहमति व्यक्त की है। मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई राज्य स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अगर दोनों चुनाव एक साथ होते हैं तो देश में अच्छा वातावरण बनेगा, विकास को गति मिलेगी। धन, श्रम तथा समय की बचत होगी। बैठक में समिति के सदस्य वीडी शर्मा ने पूर्व में हुई दो बैठकों में आए सुझावों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विधायक सुदर्शन गुप्ता, ऊषा ठाकुर, राजेश सोनकर, वेलसिंह भूरिया, नीना वर्मा, नागरसिंह चौहान समेत अन्य नेताओं ने भी दोनों चुनाव एक साथ कराने की बात कही। बैठक में समिति में शामिल सदस्य महेश श्रीवास्तव, शिवनारायण रूपला, एसीएस रजनीश वैश्य, समिति के संयोजक पशुपालन पीएस अजित केसरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
मसाला ख़बरें
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं दो बच्चों की मां एलिसा
लंदन: हर बार की तरह इस बार भी पीपुल मैगजीन ने साल की सबसे सुंदर महिलाओं के नाम...

एंत्जे उत्गार्ड का ये लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, दिखा बोल्ड अंदाज
लंदन: अमेरिकन मॉडल एंत्जे उत्गार्ड का नाम बहुत ही कम लोगो ने सूना होगा। ये मॉडल कई दिनों...
आपकी राय