केरल ने चंडीगढ़ को 5-1 से हराया: संतोष ट्रॉफी
On Date : 19 March, 2018, 10:08 PM
कोलकाताः पांच बार के चैंपियन केरल ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप ए मैच में सोमवार को चंडीगढ़ को 5-1 के बड़े अंतर से पीट दिया। केरल की जीत में जितिन एमएस ने 11वें और 51वें, सजित पोलोस ने 18वें, अफदल वीके ने 49वें और श्रीकुट्टन ने 77वें मिनट में गोल किए।
चंडीगढ़ का एकमात्र गोल विशाल शर्मा ने 88वें मिनट में किया। चंडीगढ़ का अगला मुकाबला मणिपुर से 21 मार्च को होगा जबकि केरल की टीम मणिपुर से 23 मार्च को भिड़ेगी। इस बीच मेजबान बंगाल ने ग्रुप ए में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत करते हुए मणिपुर को 3-0 से धो दिया।
बंगाल की जीत में सुमित दास ने छठे और 51वें मिनट में और बिद्यासागर सिंह ने 82वें मिनट में गोल किये। बंगाल का अगला मुकाबला महाराष्ट्र से 21 मार्च को होगा।
मसाला ख़बरें
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं दो बच्चों की मां एलिसा
लंदन: हर बार की तरह इस बार भी पीपुल मैगजीन ने साल की सबसे सुंदर महिलाओं के नाम...

एंत्जे उत्गार्ड का ये लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, दिखा बोल्ड अंदाज
लंदन: अमेरिकन मॉडल एंत्जे उत्गार्ड का नाम बहुत ही कम लोगो ने सूना होगा। ये मॉडल कई दिनों...
आपकी राय