मिस वर्ल्ड मानुषी ने करीना को बताया अपना वेडिंग प्लान
On Date : 14 April, 2018, 2:05 PM
नई दिल्ली : करीना कपूर और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को हाल ही में एक फ्रेम में उतारा गया है. ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो ज्वैलरी ब्रांड से जुड़ा हुआ है.
इस वीडियो की शुरुआत होती है शादी के प्लान के साथ. करीना कपूर एड में मानुषी से पूछती हैं कि तुम्हारी शादी कैसी होगी. फिर मानुषी अपने सपनों का मानो पूरा पिटारा ही खोल देती है. वीडियो में मानुषी को देखकर लग रहा है कि वो जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने के साथ सबकी छुट्टी करने वाली हैं. एड शूट में भी वो करीना को पूरी टक्कर दे रहीं हैं. दोनों ही दीवा का एक साथ ये पहला एड है. फिलहाल फैंस अब मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के जल्द ही फिल्मी दुनिया में एंट्री होने के कयास लगा रहे हैं.
पिछले दिनों मानुषी छिल्लर का एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह के साथ वीडियो वायरल हुआ था. वहीं करीना की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग का इंतजार कर रहीं हैं.
मसाला ख़बरें
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं दो बच्चों की मां एलिसा
लंदन: हर बार की तरह इस बार भी पीपुल मैगजीन ने साल की सबसे सुंदर महिलाओं के नाम...

एंत्जे उत्गार्ड का ये लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, दिखा बोल्ड अंदाज
लंदन: अमेरिकन मॉडल एंत्जे उत्गार्ड का नाम बहुत ही कम लोगो ने सूना होगा। ये मॉडल कई दिनों...
आपकी राय