सम्मेलन में राष्ट्रपति कोविंद हुए नाराज, रोक दिया अपना भाषण
On Date : 27 December, 2017, 8:24 PM
अमरावती: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज इंडियन इकोनॉमिक असोसिएशन (आईईए) के सम्मेलन के दौरान अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। दरअसल राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान ही प्रतिनिधियों को खाना बांटा जा रहा था जिससे नाराज होकर उन्होंने कुछ देर के लिए अपना भाषण रोक दिया। उन्होंने आयोजकों को सख्त लहजे में कहा कि संबोधन पूरा होने तक पैकेट बांटना बंद करें ।
कोविंद ने कहा कि आर्थिक जगत में जो कुछ हो रहा है वही तस्वीर मैं इस सम्मेलन में भी देख रहा हूं । मुझे लगता है कि खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं। निश्चित तौर पर यह जरूरी है लेकिन इसने तो व्यवस्था को ही गड़बड़ कर दिया ह । खाने के पैकेटों का वितरण रोकने के लिए पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों की ओर से दिए गए दखल के बीच उन्होंने कहा कि लिहाजा मैं आयोजकों से अनुरोध करता हूं, क्या वे कुछ देर के लिए खाने के पैकेटों का वितरण रोकेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति ने अपना संबोधन पूरा किया।
मसाला ख़बरें
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं दो बच्चों की मां एलिसा
लंदन: हर बार की तरह इस बार भी पीपुल मैगजीन ने साल की सबसे सुंदर महिलाओं के नाम...

एंत्जे उत्गार्ड का ये लुक खड़े कर देगा आपके रोंगटे, दिखा बोल्ड अंदाज
लंदन: अमेरिकन मॉडल एंत्जे उत्गार्ड का नाम बहुत ही कम लोगो ने सूना होगा। ये मॉडल कई दिनों...
आपकी राय